Madhya Pradesh की जनता महंगाई बेरोजगारी से परेशान | Jyotiraditya Scindia | Shivraj Singh Chouhan |

2023-03-22 3

मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार में न रोजगार है न किसान के लिए कोई सुविधा, पेपर लीक कर युवाओं के सपनों को भी दबाया जा रहा है.. महिलाओं की स्थिति गम्भीर है, प्रदेश कर्ज में डूबता जा रहा है..यह कहना है कालापीपल से युवा कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी का.... उनका दावा है कि ग्वालियर ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ नहीं है... डीबी लाइव को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में और क्या कुछ कहा कुणाल चौधरी ने आइए देखते हैं।